हुई जीएमसी में डॉक्टर्स की आपस में लड़ाई, कुछ ने सरकारी नौकरी में रहने के बाद भी तीसरी संतान होने की छिपाई जानकारी, बच निकले जांच में भी
बता दे कि सरकार की तरफ से यह नियम आया था कि यदि आपके तीन बच्चे हैं तो आप सरकारी नौकरी नहीं कर सकते हैं। इस नियम को लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स के बीच विवाद शुरू हुआ था। करीब ढाई साल चली लंबी लड़ाई के बाद छह डॉक्टर्स की 26 जनवरी 2001 या उसके बाद तीन-तीन संतान होने और ये जानकारी विभाग से छिपाने के मामले में बनी जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन के हवाले कर दी है।