science

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों का दावा आंखों से पता चल सकेगा कितना जीवन अभी शेष है

इंसान का जीवन कितना बचा है कोमा आंखों को स्कैन कर इसकी जानकारी मिल सकेगी। आसान भाषा में यह कह सकते हैं कि आंखों की जांच करके मौत के रिस्क की गणना की जा सकेगी। यह दावा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न सेंटर फॉर आई रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने अपने हालिया अध्ययन में किया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि आंखों में मौजूद रेटीना इंसान की सेहत का आईना होता है इसलिए आंखों को स्कैन करके यह बताया जा सकेगा की मौत का खतरा कितना है। साथ ही मनुष्य का कितना जीवन बचा है। यह अध्ययन ब्रिटिश जर्नल ऑफ ऑफथोलोमोजी में प्रकाशित हुआ।

Subscribe to science