atm

इंडिया वन पेमेंट 20000 एटीएम लगाएगी

आरंभिक सार्वजनिक निगम लाने की तैयारी में जुटी इंडिया वन पेमेंट लिमिटेड अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अगले चार-पांच साल में 20000 एटीएम लगाएगी। कंपनी के प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के श्रीनिवास ने रविवार को यह जानकारी दी पुलिस टॉप कंपनी इस समय हर महीने 300 से 400 एटीएम लगा रही है बेंगलुरू स्थित कंपनी इंडिया वन एटीएम ब्रांड के नाम के तहत इस समय 10300 डब्ल्यू एल ए का संचालन करती है। भारतीय स्टेट बैंक के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा एटीएम ब्रांड है।

Subscribe to atm