गूगल मनमाने नियमों से सीसीआई के रडार पर

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल अपनी विभिन्न सेवाओं को लेकर विभिन्न जांचों का सामना कर रहा है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग सीसीआई ने अब गूगल न्यूज़ प्लेटफार्म की कार्यप्रणाली की जांच का आदेश दिया है कोमा जो कि देश में गूगल की सेवाओं को लेकर जारी पांचवी जांच पड़ताल है।

गूगल के उत्पाद कोमा सेवाएं और नीतियां पहले ही गहन जांच से गुजर रहे हैं। सर्च इंजन पर सीसी 2018 में सर्च के नतीजों में पक्षपात करने को लेकर 135.86 करोड़ का जुर्माना भी लगा चुका है।

गूगल न्यूज़ पर खबरें कैसे चलता अब इस बात की जांच चल रही है कि दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन दुनिया भर के मोबाइल फोन और कंप्यूटरों पर गूगल न्यूज़ कैसे चलाता है। दरअसल डिजिटल न्यूज़ पब्लिशर एसोसिएशन ने गूगल के उस गणना नियम की पारदर्शिता का मुद्दा उठाया है, जो यह सुनिश्चित करता है कि किस न्यूज़ वेबसाइट को ज्यादा लोगों ने विजिट किया है साथ ही उसने प्रकाशकों को मुनाफा हिस्सेदारी में गूगल के एकतरफा फैसले का मसला भी उठाया। डीएनपी में भारत के कई बड़े मीडिया समूह शामिल हैं।

Tags