8 यात्री वाले वाहन में 6 एयर बैग अनिवार्य हैं।

8 यात्री वाले वाहन में 6 एयर बैग अनिवार्य हैं।

केंद्र सरकार ने कार निर्माता कंपनियों के लिए 8 यात्रियों को ले जाने वाले मोटर वाहनों में छे एयर बैग उपलब्ध कराना अनिवार्य करने का फैसला लागू कर दिया है। सरकार ने कार में ड्राइवर के साथ वाली सीट के यात्री के लिए एयर बैग पहले ही आवश्यक कर दिया था। कार में एयर बैग बाइक सवार कि हेलमेट जैसा सुरक्षा कवच है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी। मंत्री ने लिखा है कि उनके मंत्रालय ने 1 जुलाई 2019 से ड्राइवर एयरबैग के फिटमेंट और 1 जनवरी 2022 से आगे बैठे साथी यात्री के लिए एयर बैग को अनिवार्य कर दिया था। अब 8 यात्रियों तक ढोने  वाले मोटर वाहनों में सवार लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कम से कम 6 एयरवेज आवश्यक कर दिए गए हैं। इस बाबत अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है।