वर्क फ्रॉम होम न होने पर आधे अमेरिकियों ने छोड़ी नौकरी

एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार केवल अमेरिका में ही अप्रैल 2021 में रिकॉर्ड 4000000 अमेरिकियों ने अपनी नौकरियों से इस्तीफा दिए। सितंबर 2021 में यह आंकड़ा तेजी से बड़ा और एक माह में 44 लाख नौकरिया गई। नौकरी छोड़ने की एक वजह वर्क फ्रॉम होम खत्म करना भी रही।

साल 2020 में इस्तीफा दर बीते एक दशक में सबसे निचले स्तर पर थी पुलिस चौक महामारी लोगों में डर, अनिश्चितता और संशय का कारण बनी कोमा इस दौरान कई कंपनियां बंद हो गई, कारोबार ठप हो गए और योग इन कारणों से अपनी भलाई समझते हुए जिन कंपनियों में थे कोमा उन्हीं में बने रहे। हालांकि अब स्थितियों का यह दौर रुकता दिख रहा है। अमेरिकी करियर वेबसाइट जेटी ने हाल ही में 900 से ज्यादा अमेरिकी कामगारों पर एक संरक्षण किया। इसके नतीजे राहत देने वाली है। वर्तमान में अमेरिका में करीब 154 मिलियन लोग कामकाजी हैं अगर हम जेटी द्वारा बताई गई काम करने वाली आबादी के आंकड़े का आंकलन करें तो पाएंगे कि 2021 में करीब 75 दशमलव 5 मिलियन लोगों ने अपनी नौकरी छोड़ी।

55 फ़ीसदी लोगों ने कहा work-from-home के बाद दफ्तर आने को मजबूर किया

67 फ़ीसदी ने वेतन कम होना बताया कारण तो 65 फ़ीसदी ने मैनेजर को बताया जिम्मेदार