आज हम बात करेंगे कि अगर आप का फ़ोन चोरी हो जाता है या खो जाता है तो ऐसे हालात में आपको क्या करना है?

अगर आप का फ़ोन चोरी हो जाता है  या खो जाता है तो ऐसे हालात में आपको क्या करना है?

दोस्तों कई बार ऐसे हालात होते है कि या तो हमारा फ़ोन चोरी हो जाता है या कोई छीन लेता है तो ऐसे हालत में हमें कैसे पुलिस की मदद से अपने फ़ोन को वापिस ला सकते है ये सब आपको आज यहाँ पे बताया जाएगा.

दोस्तों या तो आपका फ़ोन चोरी हो जाएगा या आपका फ़ोन खो जाएगा, इन दोनों हालत में आपको legal assistance अलग अलग तरह से अपनाना है.

दोस्तों अगर आपका फ़ोन चोरी हो जाता है या खो जाता है तो सबसे पहले आपके पास आपके फ़ोन का IMEI नंबर और आपके फ़ोन का बिल होना चाहिए

अगर आपका फ़ोन खो जाता है तो सबसे पहले आपको कंप्यूटर से इन्टरनेट के माध्यम से www.police.gov.in पर जाकर अपने फ़ोन की जानकारी देनी होगी.इसको हम ncr रिपोर्ट बोलते है. आपको यह रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आपके पास जो भी सबसे करीब थाना है वह पर जाकर इस रिपोर्ट को endors कराना है

जैसे ही आप इस ncr रिपोर्ट को थाना में दर्ज करायेंगे तो पुलिस आपके फ़ोन के IMEI नंबर को ट्रेसिंग पे लगाती है.अगर आपका फ़ोन मिल जाता है तो पुलिस आपका फ़ोन लोटा देती है.

 

लेकिन अगर आपका फ़ोन चोरी होता है तो इस हालत में सारी कार्यवाही अलग तरीके से करनी होगी.

जहा पे भी आपका फ़ोन चोरी हुआ है उस एरिया के पुलिस स्टेशन में जाकर आपको उसकी जानकारी देनी होगी.और आपकी यही रिपोर्ट First information report कहलाएगी जो कि section 154 CRPC के अंतर्गत आती है पुलिस को setion 154 CRPC के पुलिस आपसे आपके फ़ोन का IMEI नंबर लेकर ट्रेसिंग पर लगा कर उसको ढूँढने का कार्य करेंगी.

अगर आपका फ़ोन चोरी होने की स्थिति में मिलता है तो ऐसे हालत में आपको फ़ोन ऐसे ही नही मिलेगा इस हालत में जो आपके एरिया मजिस्ट्रेट है  वह पर आपको एक एप्लीकेशन लगानी पड़ेंगी जो की section 451 CRPC के अंतर्गत लगनी पड़ेंगी तब आप अपना फ़ोन वह से वापिस ले सकते है

 

दोस्तों एक सबसे महतवपूर्ण बात, इन दोनों हालात में आपके पास आपके फ़ोन का IMEI नंबर होना चाहिए और आपके पास आपके फ़ोन का ओरिजिनल बिल जरुर होना चाहिए

तो दोस्तों यह बात हमेशा आप याद रखिये कि आप अपने फ़ोन का IMEI नंबर और उसका ओरिजिनल बिल हमेशा सुरक्षित रखिये ताकि यदि भविष्य में कोई ऐसी दुर्घटना हो तो आप का फ़ोन मिल जाए.