BJP

अटल बिहारी वाजपेयी का सफरनामा

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 24 दिसंबर 1922 को मप्र के गवालियर में हुआ। पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी ग्वालियर में अध्यापन कार्य तो करते ही थे इसके अलावा वे हिंदी में ब्रजभाषा के सिद्धहस्त कवि भी थे। अटल जी ने दिए की पढ़ाई गवालियर के विक्टोरिया कॉलेज वर्तमान में लक्ष्मीबाई कॉलेज से की। कानपुर के डीएवी कालेज से राजनीति शास्त्र शास्त्र में MA. की पढ़ाई की। फुल इसके बाद उन्होंने कानपुर में ही  एलुएलब की पढ़ाई भी प्रारंभ की कोमा लेकिन उसे बीच में ही विराम देकर पूरी निष्ठा से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य में जुट गए। उन्होंने भारत रत्न और पढ़ा विभूषण सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।

Subscribe to BJP